10 countries of the world where Indians can travel cheaply

दुनिया के 10 देश जहाँ भारतीय कर सकते हैं सस्ते में सैर.!!!!


Namaskar दोस्तों मेरा नाम है VIJAY और आप पढ़ रहे हैं HINDITRICIKS. इस Web Portal पर यह मेरा पहला Post है. इस Web Portal के सभी Category को पढने के बाद मुझे लगा शुरुआत Top 10 Category से किया जाये. इसलिए HINDITRICKS के Post के सिलसिला की बढ़ाते हुए आज मैं आपको दुनिया का सबसे सस्ते देशो के बारे में बता रहा हूँ, जहाँ पर आप रहना, खाना – पीना सब बहुत सस्ते में कर पायेंगे या ये मान लीजिये जो खर्चा आपका India मे होता है उस से भी कम में आप Foreign (विदेश) में रह सकते हैं. मुझ जैसे Indians हमेशा Foreign घुमने के बारें में सोचते हैं लेकिन Budget allow नहीं करता है. ऐसे में मैं अपने Budget के Country को Select किया हूँ.

#1. Nepal (नेपाल)
दोस्तों Indians के according Nepal World का सबसे सस्ता (Cheapest) देश माना जाता है. क्यूंकि Nepal जाने के लिए न ही Passport चाहिए न ही Visa. शायद यही वजह है Indians के according Nepal is the cheapest country of the world. इसकी खूबसूरती का तो क्या कहना Nepal में ऐसे कई जगह है जहाँ आप जन्नत का सुख ले सकते है. वैसे तो Nepal में कई घुमने लायक जगह है लेकिन Strong Recomendation Kathmandu और Pokhara दो घुमने लायक जगह है. यहाँ Nature और Adventure दोनों का आनंद ले सकते हैं. यहाँ 2011 में भीषण बाढ़ आई और 2015 में भूकंप (Earthquake) ने भले ही इस देश को तबाह कर दिया हो लेकिन अभी भी ये खूबसूरत देशो की गिनती मे आता है.
  • Nepal Currency Value : 1 INR = 1.60 Nepalese Rupee
  • यहाँ 1000 से 2000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से Hotel में बहुत अच्छा Room मिल जाता है. Normal Room या Doormetry की बार करें तो 150 से 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भी Room मिल जाता है.
  • खाना की बात करे तो 200 से 300 रुपए प्रतिदिन का खर्च है.
  • यहाँ पर चढ़ाई होने के कारण रोड का सफ़र थोड़ा महंगा (Costly) पड़ सकता है.
  • नेपाल की मुख्या भाषा (Language) Nepali है. लेकिन यहाँ के लोग हिंदी समझ और बोल भी लेते हैं.
  • Nepal में कई ऐसे जगह जहाँ आप घूम सकते हैं. Parsa Wildlife Reserve, Boudhanath Stupa, Devi Fall, Bhaktapur, Shivapuri Nagarjun National Park, Pashupatinath, Dakshinkali temple, Shuklaphanta Wildlife Reserve, Shechen Monastery, Lumbini, Siddha Gufa, Hanuman Dhoka.

#2. Vietnam (वियतनाम)
  • Vietnam दुनिया के सस्ते देशो के साथ दुनिया के सबसे खूबसूरत देशो में भी आता है. यहाँ की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर नहीं रखा जा सकता है. यह देश प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है. मै ऊपर एक Photo Share किया हूँ. इस Photo को देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं. यहाँ On arrival Visa मिल जाता है.
  • Vietnam Currency Value : 1 INR = 354 VND
  • Hotel में एक रात बिताने का खर्च लगभग 1000 रुपया है. यदि अच्छे Hotel की बात करें तो Rs. 1500 से Rs. 2500 में मिलता है.
  • यहाँ Nepal की अपेक्षा Food Cost महंगा है. Per Person Per day Food Cost Rs. 800
  • Vietnam में Tourist Spot की कमीं नहीं है. यहाँ आप Hanoi, Ho Chi Minh City, Sapa, Ha Long Bay, Nha Trang, Mekong Delta इन सभी जगहों पर घूम सकते हो.
  • Activity की बात करें तो कई Option हैं, Sightseeing, Yacht or Boat Cruises, Local Market Tours, Caving, Cultural Tour, Island Tours, Wildlife Tours
  • Transportation Cost की बात करें तो Vietnam में Rs. 35 Per KM पर Taxi मिल जाता है.

#3.Thailand (थाईलैंड)


Thailand मुख्या रूप से Thai Massage के लिए जाना जाता है. Thailand अपने Beach के लिए भी प्रसिद्ध है. India से कई लोग यहाँ Party Celebrate करने तो Honeymoon के लिए जाते हैं. यह देश अपने Adventure Activities के लिए भी प्रसिद्ध है.
  • Thailand Currency Value : 1 INR = 0.52 Thai Baht
  • Rs. 1000 से Rs. 1500 per day के हिसाब से यहाँ Hotel मिल जाता है.
  • यहाँ Beer Rs. 150 Per Bottle मिल जाता है.
  • Street Food Cost Approx 300 per person per day है.
  • Transportation Cost Rs. 100 to Rs. 200 है.
  • Tourist Spot in Thailand Krabi, Bangkok, Phuket, Pattaya, Phi Phi islands, Chiang Mai, Koh Phangan.
  • Activity की बात करें तो Local Shopping, Floating Market Tour, Elephant Tourism, Medical Tourism, Water Sports, Treks, Night Parties.
  • Thailand की Night Party Awesome है.


#4. Hongkong (हांगकांग)


दोस्तों Hongkong नाम से तो बहुत लगता है. लेकिन ऐसा नहीं है, मात्र Rs. 50,000 (Fifty Thousand Only) में आप Hongkong घूम सकते हो. Disney Land नाम से आप जरूर परिचित होंगे यहाँ HongKong में World Famous Disney Land है. जिसका किराया सिर्फ 120 रुपया है. यहाँ पर आप iPhone जैसे फोन बेहद  कम कीमत पर खरीद सकते हैं. यहाँ पर Adventure Tour करना बेहद रोमांचक होता है. यहाँ पर Disney Land जो कि थीम बेस्ड पार्क है से परेड निकलती है जो कि bacho के cartoon Character से प्रेरित होती है.
  • HongKong Currency Value : 1 INR = 0.12 Hongkong Dollar
  • यहाँ होटल 2200-3000 के Range में मिल जाता है. यहाँ के Hotel Theme Based होते हैं.
  • यहां पर अंग्रेजी बोली जाती है.
  • यहाँ Food Cost Per Person लगभग Rs. 500 से Rs. 1000 है.
  • Tourist Spot : Lantau Island, Central District, Stanley Market, Nathan Road, Happy Valley, Victoria’s Peak, Cheung Chau Island, Sai Kung, Macau, Disney Land.
  • Activities : Religious Tours, Adventure Sports, Recreational Visits, Local Sightseeing, Local Shopping, Wildlife Tours


#5. Pakistan (पाकिस्तान)


जी हां दोस्तो Pakistan भी सस्ते देशो की गिनती मे है. यहाँ जाने के लिए आपको कुछ खास रकम चुकाना नही होगा सिर्फ 20000 मे आप Pakistan की सैर कर सकते हैं. यहाँ Non Veg Food बहुत सस्ता है. यहाँ कश्मीर देखने लायक है. काश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहाँ का karachi शहर खूबसूरती के अलावा मस्जिद के लिये भी जाना जाता है.
  • Pakistan Currency Value : 1 INR = 1.64 Rupee
  • भारत से पाकिस्तान के लिए हवाई यात्रा के साथ Train सुविधा भी है. भारत से पाकिस्तान के लिए Samjhauta Express Delhi Railway Station से Lahore तक चलती है.
  • Lodging के Hotel और Lodge दोनों उपलब्ध है. Hotel खर्च करीब Rs. 800 से Rs. 1500 per day है.
  • Food Cost की बात की जय तो Rs. 500 से Rs.1000 daily Food Cost है.
  • यहाँ उर्दू बोली जाती है.
  • Pakistan में भी घुमने लायक कई जगह है. जैसे : Naltar valley, Neelum Valley, Azad Kashmir, Shangrila resort, Skardu, Gojal Valley, Deosai Plains, Rama Meadow, Ayun and Bamburet Valley, Ranikot Fort.


#6. Moldova


दोस्तों यूरोप (Europe) का यह देश बहुत ही सस्ता है. यहाँ आपको एक महीना बिताने के लिए सिर्फ 17000 रुपया देने होंगे जिसमे रहना – खाना सब आ गया. यहाँ रात में Beach पर मस्ती कर सकते है तथा रात को यहाँ प्रतिदिन Disc लगता है.
  • Moldova currency Value : 1 INR = 0.27 Moldovan Leu
  • यहाँ पर खाना सस्ता होने के कारण 200 से 500 रुपए में भर-पेट खाना खा सकते है.
  • होटल का खर्च Rs. 2000 से Rs. 3000 है.
  • Moldova में कई Tourist Place है. The cross of Orheiul Vechi, Cricova Winery, Taul Park and Pommer Manor, Bendery, Manastirea Curchi, Chisinau.


#7. यूक्रेन


यूक्रेन एक ऐसा देश है जहाँ आप को जाने के लिये 4700 रुपए चाहिए तथा यहाँ का मुख्य भोजन बर्गर सिर्फ 40 rupee का है यहाँ पर भी आप मेट्रो का आनंद उठा सकते है ।दोस्तो यहाँ की पुलिस की वजह से भी यह देश जाना जाता है यहाँ पर दुनिया की सबसे तेज police फ़ोर्स है।
  • यूक्रेन currency =2.45 रुपया
  • यहाँ की flight की टिकट 2700 रुपया के लगभग आता है
  • यहाँ पर आप 100 rupee में बर्गर खा सकते है अनलिमिटेड ।
  • यहाँ लोग अपनी कार rent पर देते है लगभग 200 रुपया per hour के हिसाब से ।
  • यहाँ jamanda बोली जाती है ।


#8. कज़ाकिस्तान


दोस्तोँ यहाँ जाने के लिए सिर्फ आपको जुटाने होंग 27000 जो कि बहुत कम है यहाँ पर आपको सब कुछ मिलेगा भले ही khana हो या historical places हो ये एक अरबी देश है। यहाँ सोना बहोत सस्ता तथा प्योर है।
  • कजाकिस्तान currency = 0.19 रुपया
  • यहाँ की यात्रा के केवल 4600 rupee है ।
  • यहाँ पर आप बिरयानी जैसे व्यंजन का लुफ्त उठा सकते है
  • यहां पर अरबी बोली जाती है ।


#9. ट्यूनीशिया
या देश अफ्रीका का सबसे सस्ता तथा खूबसूरत देश है यहाँ पर आपको को 120 रुपया में भरपेट भोजन मिलेगा तथा यहाँ पर पेट्रोल sasta होने के कारण रोड का सफ़र बहुत सस्ता है ।
  • ट्यूनीशिया currency = 0.016$
  • यहाँ की यात्रा के लिए आपको 9 हज़ार रुपये देने होंगे आन जान के लिए ।
  • यहाँ पर road transport सस्ता है या ya मान लीजिये भारत जैसा है ।
  • यहां पर arabic बोली जाती है।


#10.इंडोनेशिया
जी han दोस्तों इंडोनेशिया भी सस्ते देशो की गिनती मे आता है आपको बता दे यहाँ पर रहने का खर्च 3500 रुपया प्रति दिन का है जो कि और देशों से बहुत कम है। यहां पर आप चटपटे मसालेदार व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते है ,यहां पर आप अनेक तरह के जीव जंतु पाएंगे।
  • इंडोनेशिया करेंसी = 0.00414 इंडियन रुपए
  • यहां पर आप travel एजेंसी के थ्रू आते हैं तो 45000 रुपया है ।
  • यहाँ bike किराए पर मिलती है घूमने के लिए ।यहां पर इंडोनेशियाई भाषा बोलते है ।
आशा करता हूँ दोस्तोब आपको ye जानकारी रोचक लगी होगी आपका कोई सुझाव हो तो कमेंट करना मत भूलियेगा।


Thank you for visiting our blog 
      Thank you 
Read our all popular posts.

Comments

Popular posts from this blog

MOKHDAJI gohil full history

Maharana pratap history Hindi.

Airtel SIM me free internet Kaise chalaye

google ad sense se $50 to $100 Kaise kamaye

Blog par traffic Kaise badhye

BEST COUNTRY'S in the world

How to verify Twitter account Hindi.