How to verify Twitter account Hindi.

How To Get Twitter Verified Account In Hindi 2016

Twitter Verified Account Kasie Banayen Hindi Me 2016

Hi Friends, अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने ये नया नियम बनाया है जिसके द्वारा अब कोई भी अपने Twitter Account में Blue Tick (Verified Twitter Account) लगवा सकता हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Twitter ने 2009 से प्रसिद्ध लोगों के लिए Twitter Account को Verify ( Blue Tick ) करना शुरू किया था. इस Symbol ( Blue Tick ) का मतलब है कि ये Twitter Account Verified और ये किसी वास्तविक व्यक्ति के द्वारा हैंडल किया जाता है.

ये पहले मुख्यतः Celebrities और Public Identities के लिए आरक्षित था लेकिन Twitter के नए नियम के अनुसार अब इसे कोई भी प्राप्त कर सकता है.

ट्विटर ने अपने नए ब्लॉग पोस्ट में इसका साफ़ साफ जिक्र किया है कि हमारे इस नए नियम से हम आशा करते हैं कि इससे बेहतर रिजल्ट मिले और लोगों को बढ़िया, तथा उच्चतम गुणवत्ता वाले Twitter Account को Follow करने परेशानी न हो और वे अपने चारों ओर के लोगों से जुड़ सकें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी ट्विटर पर लगभग 300 मिलियन अकाउंट है जिसमे से मात्र 0.06% Twitter Account Verified है. 

तो अगर आप भी अपने Twitter Account को Verify (Blue Tick) करवाना चाहते हैं तो निचे के स्टेप्स को फॉलो करें.

How To Get Twitter Verified Account In Hindi 2016

Twitter Verified Account Kasie Banayen Hindi Me 2016

ये Application Process काफी आसान है और इसे प्राप्त करने के लिए आपको बस निचे के दिए गए Simple Steps को फॉलो करना है.

STEP 1.> सबसे पहले यहाँ क्लिक करके आप Twitter के Request Page पर जाएँ तथा वहां पर बताये गए चीजों को बढियां से पढ़ लें.


वहां पर ये विस्तार से बताया गया है कि आपक Verified Twitter Account पाने के लिए क्या क्या जरुरी है.

मैं आपको यहाँ पर शोर्ट में बताता हूँ कि आपको क्या क्या चाहिए अपने Twitter Account में Blue Tick लगवाने के लिए.आपके Twitter Account में Verified Phone Number होना चाहिए.

आपके Twitter Account में Verified Email Account होना चाहिए.

आपके Twitter Account में Bio (आपके बारे में) लिखा हुआ होना चाहिए.

आपके Twitter Account में Profile Photo ऐड होना चाहिए.

आपके Twitter Account में Header Photo ऐड होना चाहिए.

आपके Twitter Account में बर्थडे लिखा होना चाहिए.

आपके Twitter Account में वेबसाइट ऐड होना चाहिए.

आपके Twitter Account में सभी Tweets पब्लिक होने चाहिए.

इसके अलावे जो आपको आगे के स्टेप्स में ट्विटर द्वारा पूछा जायेगा वो ये है.

Government-Issued Id जैसे कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि में से एक.

Twitter आपके Twitter Account को Verify क्यों करे ? इसका कारण ज्यादा से ज्यादा 500 शब्द में लिखना होगा.

STEP 2.>  अब जब आप ये सारी चीजें पढ़ लें तो इसके बाद सबसे निचे स्थित Submit A Request To Verify An Account में हाइलाइटेड लिंक Form पर क्लिक करें या फिर वह पर डायरेक्ट जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

STEP 3.> अगले टैब में आपका वेलकम किया जाएगा जो लगभग निचे के स्क्रीनशॉट जैसा दिखाई देगा. यहाँ पर आपको Continue बटन पर क्लिक करना है. सहायता के लिए निचे का स्क्रीनशॉट देखें.


STEP 4.>  इसके बाद आप जिस Twitter Account से लॉग इन होंगे उसका नाम Twitter Username में दिखेगा ( निचे का स्क्रीनशॉट देखें ). इसके बाद अगर आप अपने Twitter Account को Verify करने के लिए तैयार हैं तो Next पर क्लिक करें.

STEP 5.>  अगर आपके Twitter Account में ऊपर बताये गए सारे चीज ऐड नहीं है यहाँ पर आपको निचे के जैसा स्क्रीन दिखेगा और आपको वो सारी चीजें ऐड करने के लिए कहा जायेगा.



STEP 6.> और अगर आपके अकाउंट में ये सारी चीजें ऐड है तो आप डायरेक्टली निचे के स्क्रीन जैसा पेज पर चले जायेंगे.



यहाँ पर आपको सबसे पहले 5 बॉक्स दिया जाएगा जिसमे कम से कम आपको दो बॉक्स को भरना है. इन सब बॉक्स में आपको दो Websites की लिंक भरनी है जिसपर आपके बारे में लिखा गया हो और जिससे पता चलता हो कि आपका अकाउंट Real है.

इसके अगले और बड़े बॉक्स में आपको Twitter को ये बताना है कि Twitter आपके Account को क्यों Verify करे ? इसमें आपको कारण सहित ज्यादा से ज्यादा 500 शब्दों में बताना है कि Twitter आपके Account को Verify क्यों करे.

आप इसमें बता सकते हैं कि आपका Twitter Account वास्तविक है जिससे ढेर सारे लोग जुड़ना चाहते हैं और ट्विटर हैंडलर की अधिकता के कारन वे सही अकाउंट तक नहीं पहुँच पाते हैं.

या फिर कोई और कारण जो आपको वहां पर उचित लगे.
इसके बाद Next पर क्लिक करके उसे Submit कर दें.

अब कुछ दिन के लिए ट्विटर आपके अकाउंट के सत्यापन के जांच करेगा और अगर सब कुछ सही रहता है तो आपका Twitter Account Verify कर दिया जायेगा.

So please support our website.
My name is Vijay.raj
I am the author of this page.
       
                 Thank you for visit our site. 

Comments

Popular posts from this blog

MOKHDAJI gohil full history

Maharana pratap history Hindi.

10 countries of the world where Indians can travel cheaply

Airtel SIM me free internet Kaise chalaye

google ad sense se $50 to $100 Kaise kamaye

Blog par traffic Kaise badhye

BEST COUNTRY'S in the world